शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. food rajdhani shatabdi duronto trains cost more railway board hikes prices
Written By
Last Modified: शनिवार, 16 नवंबर 2019 (17:48 IST)

शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में खाना महंगा करने पर सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस में खाना महंगा करने पर सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा - food rajdhani shatabdi duronto trains cost more railway board hikes prices
रेल सफर के दौरान चाय-नाश्ता और खाना-पीना महंगा मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने शताब्दी, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सफर के दौरान परोसे जानेवाले भोजन की कीमतों में बढ़ाने का फैसला किया है। आईआरसीटीसी ने नई दरों को लेकर एक सर्कुलर जारी किया है।

ये दरें 15 दिनों के अंदर टिकटिंग सिस्टम में आ जाएंगी। खबरों के अनुसार दो से चार महीने बाद इसे लागू किया जाएगा। यानी नए साल से ट्रेनों में महंगा भोजन परोसा जाएगा। रेल में खाना महंगा किए जाने को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। इसे लेकर लोगों ने ट्‍वीट किया है। कई लोगों ने इसे मंदी से भी जोड़ा है।
नए आदेश के अनुसार इन ट्रेनों के एसी फर्स्ट क्लास में मिलने वाली चाय की कीमत बढ़ाकर 35 रुपए, नाश्ते की कीमत बढ़ाकर 140 रुपए और दोपहर व रात के भोजन की कीमत बढ़ाकर 245 रुपए की जाएगी। 
एसी सेकंड, थर्ड व चेयर कार में चाय की कीमत बढ़ाकर 20 रुपए, नाश्ते की कीमत बढ़ाकर 105 रुपए और दोपहर व रात्रि के भोजन की कीमत बढ़ाकर 185 रुपए की जाएगी।  इन ट्रेनों में क्षेत्रीय जायके वाला नाश्ता भी परोसा जाएगा। इस नाश्ते (350 ग्राम) की कीमत 50 रुपए होगी।
ये भी पढ़ें
नदवी को अयोध्या की सीमा पर रोका, बोले- मुस्लिमों को लेनी चाहिए 5 एकड़ जमीन