बड़ी खबर, ट्रेन में महंगा पड़ेगा खाना, 6 रुपए बढ़े चाय के दाम
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत राजधानी, शताब्दी, दुरंतो एक्सप्रेस में मिलने वाले भोजन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी। इन ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों को अब खाने के ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
वातानुकूलित प्रथम श्रेणी और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में चाय की कीमत 6 रुपए बढ़ कर 35 रुपए हो गई। नाश्ते की कीमत 7 रुपए बढ़ाकर 140 रुपए की दी गई है जबकि दोपहर एवं रात्रि भोजन की कीमत 15 रुपए बढ़ कर 240 रुपए हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नए मेन्यू और शुल्क 15 दिनों में अपडेट हो जाएंगे और चार महीने बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।