रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रवासी श्रमिकों को लेकर गुरुवार को रवाना होगी दिल्ली से पहली विशेष ट्रेन
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 मई 2020 (10:35 IST)

प्रवासी श्रमिकों को लेकर गुरुवार को रवाना होगी दिल्ली से पहली विशेष ट्रेन

special train | प्रवासी श्रमिकों को लेकर गुरुवार को रवाना होगी दिल्ली से पहली विशेष ट्रेन
नई दिल्ली। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी की वजह से लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच राष्ट्रीय राजधानी से पहली विशेष ट्रेन करीब 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर गुरुवार को उनके गृह राज्य मध्यप्रदेश रवाना होगी। ये श्रमिक बंद की वजह से यहां फंसे हुए हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के आश्रयगृहों में रह रहे मध्यप्रदेश के करीब 1,200 प्रवासी श्रमिकों को लेकर यह ट्रेन उनके गृहराज्य रवाना होगी। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में फंसे बिहार और उत्तरप्रदेश के प्रवासी श्रमिकों को उनके गृहराज्य भेजने के लिए दिल्ली सरकार इन दोनों राज्यों की सरकार से भी बातचीत कर रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में 1 और कोरोना मरीज की मौत, मरने वाले हुए 9