गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1265 migrant workers reach Kanpur Central by Sabarmati Express
Written By अवनीश कुमार
Last Updated : रविवार, 3 मई 2020 (18:09 IST)

साबरमती एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे 1265 प्रवासी श्रमिक

साबरमती एक्सप्रेस से कानपुर पहुंचे 1265 प्रवासी श्रमिक - 1265 migrant workers reach Kanpur Central by Sabarmati Express
कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर रविवार कानपुर व आसपास इलाकों में रहने वाले 1265 प्रवासी श्रमिकों को लेकर आज ट्रेन सेंट्रल स्टेशन पहुंची। यह 21 मार्च के बाद 44वें दिन पहली ऐसे स्पेशल प्रवासी ट्रेन है जो कानपुर के श्रमिकों व आमजन के लिए चलाई गई थी।

गाड़ी में बैठे श्रमिकों की जांच से लेकर उनके खान-पान की पूरी व्यवस्था रेलवे, आरपीएफ, जीआरपी द्वारा स्टेशन पर की गई थी। एक-एक बोगी को खोलते हुए उसमें सवार श्रमिकों की जांच यहां पर बनाए गए 8 स्वास्थ्य विभाग के काउंटरों पर की गई।

डॉक्टरों ने सभी की फिजिकल डिस्टेंसिंग के साथ थर्मल स्क्रीनिंग की और उन्हें होम क्वारंटाइन की मुहर लगाई गई। अपर जिला अधिकारी के नेतृत्व में थर्मल स्क्रीनिंग के साथ-साथ नियमों का पालन कराते हुए कानपुर और आसपास के जिले में रहने वाले 1265 प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग 42 बसों द्वारा नि:शुल्क रूप से भेजा गया।

डॉक्टरों की देखरेख में सभी को बसों में बैठाकर मौजूद सभी लोगों ने ताली बजाकर रवाना किया गया। इनमें जालौन, झांसी, ललितपुर, उरई, इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, कौशांबी, अकबरपुर, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, फैजाबाद, गोरखपुर, कुशीनगर, लखनऊ, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, उन्नाव, बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, आगरा, इटावा, फिरोजाबाद, अमेठी, गौरीगंज, जौनपुर ,शाहगंज, सुल्तानपुर, हमीरपुर, महोबा, फर्रुखाबाद, कन्नौज, मैनपुरी, गोंडा, बाराबंकी, बनारस, भदोही, प्रतापगढ़, रायबरेली, हरदोई,  शाहजहांपुर के मजदूर थे। एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट हुमांशु गुप्ता, एसपी, रेलवे के उच्च  अधिकारियों सभी इस मौके पर मौजूद थे।
ये भी पढ़ें
Covid 19 : चीन में कोरोना वायरस के सिर्फ 14 मामले सामने आए, अब तक हो चुकी है 4630 लोगों की मौत