शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. No tickets charged migrants workers in shramik special trains
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : सोमवार, 4 मई 2020 (07:13 IST)

प्रवासी मजदूरों से नहीं लिया जाएगा किराया, सीएम शिवराज का एलान,वापस लाने के लिए चलेंगी 31 स्पेशल ट्रेनें

प्रवासी मजदूरों से नहीं लिया जाएगा किराया, सीएम शिवराज का एलान,वापस लाने के लिए चलेंगी 31 स्पेशल ट्रेनें - No tickets charged migrants workers in shramik special trains
भोपाल : नासिक से भोपाल लाए गए मजदूरों से किराया लिए जाने की खबरों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की है। मुख्यमंत्री ने भविष्य में किसी भी मजदूर से किराया न लिया जाने के निर्देश अफसरों को दिए है। इसके  साथ ही  विभिन्‍न प्रदेशों से मजदूरों को लाने के लिए राज्य सरकार ने 31 ट्रेन चलाने का अनुरोध रेल मंत्रालय से किया है। इनमें 22 ट्रेन महाराष्‍ट्र से, 2 गुजरात से, 1 दिल्‍ली से, 2 गोआ से तथा 4 अन्‍य प्रदेशों से ट्रेन मजदूरों को लेकर मध्यप्रदेश आएंगी।
59 हजार मजदूर वापस लौटे - वहीं कोरोना संक्रमण के कारण अन्य प्रदेशों में फंसे मध्यप्रदेश के श्रमिकों की वापसी  लगातार जारी है। अब तक 59000 श्रमिक प्रदेश में वापस लाए जा चुके हैं। अपर मुख्य सचिव और प्रभारी स्टेट कंट्रोल रूम  आई.सी.पी. केसरी के मुताबिक  आज गुजरात से लगभग 4000 श्रमिक वापस लाए गए। प्रदेश के विभिन्न जिलों में फँसे प्रदेश के करीब 42000 श्रमिकों को पिछले 8 दिनों में उनके ग्रह स्थान पहुँचाया गया है।

तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, कर्नाटक आदि राज्यों से श्रमिकों को वापस लाने के लिए चर्चाएँ जारी हैं। महाराष्ट्र, गोवा, हरियाणा और गुजरात के लिए ट्रेन मूवमेंट एवं रूट की जानकारी तैयार की जा रही है। रेल मंत्रालय और संबंधित राज्यों को रेलगाड़ियों के लिए मांग पत्र भेजा गया है।