मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Wardboy died of corona virus in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated : शनिवार, 2 मई 2020 (18:36 IST)

मध्यप्रदेश में Corona से वॉर्डबॉय की मौत, परिवार को 50 लाख का मुआवजा

मध्यप्रदेश में Corona से वॉर्डबॉय की मौत, परिवार को 50 लाख का मुआवजा - Wardboy died of corona virus in Madhya Pradesh
इंदौर। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 कोविड-19 के मोर्चे पर ड्यूटी के दौरान दम तोड़ने वाले 'कोरोना योद्धाओं' की फेहरिस्त में 43 वर्षीय वॉर्डबॉय का नाम शामिल हो गया है।

अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि वॉर्डबॉय विजय चंदेले (43) शहर के एक सरकारी अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड में पिछले दिनों ड्यूटी कर रहे थे। इस महामारी से संक्रमित होने के बाद एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 30 अप्रैल को उनकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि चंदेले के शोक संतप्त परिवार को प्रदेश सरकार ने 50 लाख रुपए की अनुग्रह राशि प्रदान की है। राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने दिवंगत वॉर्डबॉय की पत्नी को इस रकम का चेक शनिवार को सौंपा। इस मौके पर इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी और आला अधिकारी भी मौजूद थे।

इस बीच, मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ की इंदौर इकाई के मीडिया सचिव शिवाकांत वाजपेयी ने कहा, चंदेले राज्य के पहले वॉर्डबॉय थे जो कोविड-19 वॉर्ड में मरीजों की सेवा करते हुए संक्रमित हुए और उनकी जान इस महामारी के खिलाफ जारी संघर्ष के दौरान गई। इस मामले से सबक लेते हुए प्रदेश सरकार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों (पीपीई) का इंतजाम करना चाहिए।

वाजपेयी ने यह आरोप भी लगाया कि शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासन ने 29 अप्रैल को जारी आदेश में एक अस्पताल के कोविड-19 वॉर्ड में चंदेले की ड्यूटी लगा दी थी, जबकि उस वक्त वे खुद एक मरीज के रूप में इस महामारी से जूझते हुए जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे थे।

कर्मचारी नेता ने इस कथित गड़बड़ी की जांच की मांग करते हुए कहा, क्या महाविद्यालय प्रशासन को इसकी सुध तक नहीं थी कि चंदेले खुद कोविड-19 की चपेट में आ चुके हैं? अधिकारियों ने बताया कि रेड जोन में शामिल इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के कुल 1545 मरीज मिले हैं जिनमें से 74 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। (भाषा)