शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 41 corona positive in Delhi building
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 मई 2020 (15:49 IST)

दिल्ली के कापसहेड़ा में कोरोना का कहर, एक ही इमारत के 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमित

दिल्ली के कापसहेड़ा में कोरोना का कहर, एक ही इमारत के 41 व्यक्ति कोरोना संक्रमित - 41 corona positive in Delhi building
नई दिल्ली। दक्षिण पश्चिम दिल्ली के कापसहेड़ा क्षेत्र में एक इमारत में रहने वाले 41 व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की शनिवार को पुष्टि हुई।

अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को ठेके वाली गली स्थित इमारत से कोविड​​-19 संक्रमण का एक मामला सामने आया था। इस इमारत में काफी लोगों के रहने को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 19 अप्रैल को इमारत को सील करने का निर्णय लिया था। दिशानिर्देशों के अनुसार किसी क्षेत्र में कम से कम तीन मामले आने पर उसे सील करना होता है।

कोविड-19 संक्रमण की जांच के लिए इमारत में रहने वाले सभी लोगों के नमूने लिए गए थे और नोएडा स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल्स (एनआईबी) भेजे गए थे।

अधिकारी ने कहा कि इमारत से एकत्र किए गए कुल नमूनों में से कुछ की रिपोर्ट शनिवार को आईऔर इसमें से 41 व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित पाये गए।

पिछले महीने दक्षिण-पश्चिम जिला मजिस्ट्रेट राहुल सिंह के एक निजी सचिव के कोविड​​-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 223 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल मामले बढ़ कर 3,738 हो गए। कोविड-19 के कारण मरने वाले लोगों की संख्या अभी 61 है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : पाकिस्तान में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1297 नए मामले