• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. First phase of digital parliament ready
Written By
Last Updated : मंगलवार, 3 जनवरी 2023 (16:27 IST)

डिजिटल संसद का पहला चरण तैयार, संसदीय समिति के समक्ष दी जाएगी प्रस्तुति

डिजिटल संसद का पहला चरण तैयार, संसदीय समिति के समक्ष दी जाएगी प्रस्तुति - First phase of digital parliament ready
नई दिल्ली। सांसदों, देश के नागरिकों सहित सभी हितधारकों के लिए निर्बाध, कागजरहित, पारदर्शी और एक परिष्कृत प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म तैयार करने की 'डिजिटल संसद परियोजना' का पहला चरण तैयार हो गया है तथा 6 जनवरी को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी पर संसदीय समिति के समक्ष इसकी प्रस्तुति दी जाएगी।
 
संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी संबंधी संसद की स्थायी समिति के नोटिस के अनुसार लोकसभा सचिवालय की कम्प्यूटर (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा सुबह 11.30 बजे डिजिटल संसद पर प्रस्तुति देगी। वहीं लोकसभा सचिवालय की कम्प्यूटर (हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर) प्रबंधन शाखा के 3 जनवरी के परिपत्र के अनुसार सांसदों, देश के नागरिकों सहित सभी हितधारकों के लिए निर्बाध, कागजरहित, पारदर्शी और एक परिष्कृत प्रौद्योगिकी प्लेटफार्म तैयार करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में 'डिजिटल संसद परियोजना' शुरू की गई है ताकि संसद के नए भवन में नया डिजिटल अनुभव प्रदान किया जा सके।
 
इसमें कहा गया है कि यह परियोजना 2 चरणों में पूरी की जाएगी और इसका पहला चरण (नई समन्वित वेबसाइट) शुरू किए जाने के लिए तैयार है। परिपत्र में कहा गया है कि अधिकार संपन्न प्राधिकार ने संपूर्ण सचिवालय के लिए नई समन्वित वेबसाइट के बारे में प्रस्तुति देने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, जो 4 जनवरी को बालयोगी सभागार में दी जाएगी।
 
इसमें संसद सदस्यों के लिए एक अलग लिंक होगा जिस पर क्लिक करके सांसद लॉगइन कर सकते हैं। आम नागरिक इस वेबसाइट पर गेस्ट यूजर लिंक पर क्लिक करके पहुंच बना सकते हैं। इस वेबसाइट पर भारत के राष्ट्रपति, राज्यसभा और लोकसभा के लिए अलग-अलग लिंक उपलब्ध होंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
नए साल के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में रही तेजी, सेंसेक्स 126 और निफ्टी भी 35.10 अंक चढ़ा