एमपी में 12 वर्षींय बच्ची से रेप, गुस्साए लोगों ने आरोपी की गाड़ियों को लगाई आग
बैतूल (एमपी)। मध्यप्रदेश के बैतूल शहर में 12 साल की लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया गया जिसके बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपी की 2 गाड़़ियों को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
आरोपी (58) स्थानीय नगर निकाय का पूर्व सदस्य है और उसे अब तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कोतवाली थाना इलाके में सोमवार शाम को हुई और लड़की ने अपने परिजन को घटना की जानकारी दी।
कोतवाली पुलिस थाना प्रभारी अजय सोनी ने बताया कि घटना से आक्रोशित होकर लोगों ने आरोपी रमेश गुलहाने के घर के बाहर उसकी 1 कार एवं 1 मोटरसाइकल में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए उसे हल्का बलप्रयोग करना पड़ा।
सोनी ने बताया कि पुलिस ने गुलहाने के खिलाफ भादंसं की धारा 376 और पॉक्सो अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसी बीच मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को भोपाल में कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में गुलहाने के साथ-साथ हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta