शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. First anniversary of Fit India movement
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (13:20 IST)

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ, पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछी मां की उम्र

फिट इंडिया मूवमेंट की पहली वर्षगांठ, पीएम मोदी ने मिलिंद सोमन से पूछी मां की उम्र - First anniversary of Fit India movement
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को 'फिट इंडिया मूवमेंट' की पहली वर्षगाठ पर फिटनेस आइकन्स से बातचीत की। इस दौरान पीएम मोदी ने बॉलीवुड स्टार मॉडल मिलिंद सोमन से मजाक में उनकी उम्र भी पूछी।
 
उन्होंने मिलिंद से सवाल किया कि इंटरनेट पर आपकी जो उम्र बताई जाती है, वही है या असल उम्र कुछ और है? इस अवसर पर पीएम ने मिलिंद सोमन की मां की तारीफ करते हुए कहा कि उनका फिटनेस वीडियो मिला था और उन्होंने इसे 5 बार देखा।
 
इस पर मिलिंद सोमन ने नरेंद्र मोदी से कहा कि बहुत लोग मुझे पूछते हैं कि आपकी उम्र अभी 55 साल की है और आप 100-100 किलोमीटर दौड़ लेते हैं। ये कैसे कर लेते हैं? 2012 में दिल्ली से मुंबई दौड़ा था। मेरी मां 85 साल की है अभी, तो वो जो कर सकती है, मैं सोचता हूं कि उनकी उम्र तक पहुंचूंगा तो वैसा बनूंगा।
 
उन्होंने कहा कि मां मेरी मिसाल है। भूल जाइए नॉर्मल क्या है। सब जानते है कि हमारे पूर्वज दादा जी कितने फिट थे। 40-50 किलोमीटर चलते थे। आज भी औरतें भी 40 किलोमीटर तक पानी लेने के लिए चलती हैं। शहरों में आजकल हम बैठे रहते हैं। इससे फिटनेस लेवल कम हो जाता है।
ये भी पढ़ें
सुशांत सिंह राजपूत मामले में सिमोन खंबाटा से NCB की पूछताछ