रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme court online hearing
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (09:54 IST)

सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, आई 'आलू ले लो... भिंडी ले लो' की आवाज

सुप्रीम कोर्ट में चल रही थी सुनवाई, आई 'आलू ले लो... भिंडी ले लो' की आवाज - supreme court online hearing
नई दिल्ली। कोरोना काल में सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई चल रही है। ऑनलाइन सुनवाई में जज, वकील, मुलजिम सभी ऑनलाइन ही सुनवाई में शामिल होते हैं। इसमें कई बार अजीब स्थिति बन जाती है।
 
ऐसा ही कुछ चीफ जस्टिस एसए बोबडे की कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ। इसमें कई वकील शामिल थे। जब एक वकील सुनवाई के दौरान दलील दे रहा था तभी पीछे से एक सब्जी वाले की आवाज आई। सब्जी वाला कह रहा था आलू ले लो... भिंडी ले लो... प्याज ले लो...
 
आवाज सुनते ही सुनवाई में मौजूद सभी लोग ठहाका लगाकर हंस पड़े। इस पर  जस्टिस बोबडे ने सभी से सवाल किया कि यह आवाज कहां से आई। किसी ने इसका जवाब नहीं दिया। इसके बाद दलील पेश कर रहे वकील को छोड़ सभी को म्यूट कर दिया गया और फिर मामले की सुनवाई शुरू हुई।
 
हालांकि यह ऐसा पहला मामला नहीं था जब कोर्ट को ऑनलाइन सुनवाई में ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ा हो। बहरहाल बार बार ऐसी स्थिति बनने से न्याय व्यवस्था से जुड़े लोग नाराज बताए जा रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
ऑक्सीजन लेवल चेक करने वाले नकली ऑक्सीमीटर एप को लेकर केंद्र ने लोगों को चेताया