• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ड्रग्स मामले में डिजाइनर सिमोन खंबाटा से NCB की पूछताछ
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 सितम्बर 2020 (16:43 IST)

सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स मामले में सिमोन खंबाटा से NCB की पूछताछ

NCB designer Simon Khambata
मुंबई। फैशन डिजाइनर सिमोन खंबाटा स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा की जा रही बॉलीवुड-मादक पदार्थ के कथित गठजोड़ की जांच में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंची। मामले की जांच में एनसीबी द्वारा कुछ लोगों से पूछताछ के दौरान खंबाटा का नाम सामने आया था।
अधिकारी ने बताया कि वह सुबह करीब साढ़े 9 बजे दक्षिण मुंबई के कोलाबा स्थित एनसीबी के गेस्ट हाउस पहुंची। उन्होंने बताया कि खंबाटा के अलावा एनसीबी ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, 'टैलेंट मैनेजर' श्रुति मोदी को भी गुरुवार को जांच टीम के समक्ष पेशी के लिए समन भेजा है।
 
रकुल प्रीत सिंह ने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि उन्हें मुंबई या हैदराबाद में अभी तक कथित समन नहीं मिला है। एनसीबी अधिकारियों ने हालांकि कहा कि अभिनेत्री को समन जारी किया गया है। अधिकारी ने कहा कि उनसे विभिन्न मंचों के जरिए संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक उनसे कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
 
उन्होंने बताया कि एनसीबी द्वारा पहले जिन लोगों से पूछताछ की गई, उनकी व्हॉट्सएप चैट में मादक पदार्थों को लेकर हुई बातचीत के संकेत मिले हैं।
 
एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में मादक पदार्थ का 'एंगल' सामने आने के बाद एनसीबी ने जांच शुरू की थी और फिर जांच का दायरा विस्तृत करते हुए मुंबई फिल्म जगत की 'ए श्रेणी' की हस्तियों को जांच में शामिल होने को कहा गया है।
 
राजपूत (24) बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत मिले थे।एनसीबी कथित तौर पर मादक पदार्थ खरीदने और उनका इस्तेमाल करने के लिए अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। एनसीबी सूत्रों ने बताया कि रिया ने अपने बयान में अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और सारा अली खान का जिक्र किया था।
 
एनसीबी ने बुधवार को अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान और रकुल प्रीत सिंह और अन्य कुछ लोगों को पूछताछ के लिए समन जारी किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
क्या कोरोना वायरस है चीन का घातक जैविक हथियार, 40 साल पहले छपी किताब में छुपा है राज...