गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire breaks out in factory in Alipore, Delhi
Last Updated : शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2024 (09:17 IST)

दिल्ली के अलीपुर में कारखाने में लगी आग, 11 लोगों की मौत

fire in Delhi
Fire in paint factory in Alipur Delhi: दिल्ली के एक मार्केट (market) में आग लगने से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। आगजनी की यह घटना उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके के दयाल मार्केट की एक पेंट फैक्टरी (paint factory) में हई है। मार्केट में गुरुवार देर शाम भीषण आग लग गई। प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक आग लगने के बाद फैक्टरी से कोई भी मजदूर बाहर नहीं निकल पाए। ऐसे में आशंका है कि कई अन्य लोग भी मारे गए होंगे। अभी तक मारे गए मजदूरों की पहचान नहीं हो पाई है।
 
बाहरी दिल्ली के डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि बचाव अभियान देर रात का जारी रहा। यह एक सिंगल स्टोरी बिल्डिंग थी, जहां पेंट बनाने का काम होता था। अग्निशमन अधिकारियों के मुताबिक अलीपुर के दयाल मार्केट में लगी आग में 11 लोगों की मौत हो गई। घटनास्थल पर बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 22 गाड़ियां बुलाई गई।
 
अधिकारियों के अनुसार रात करीब 9 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। इसके बाद राहत और बचाव का काम चल रहा था। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के मुताबिक फैक्टरी में विस्फोट से पहले आग लगी थी। अग्निशमन सेवा विभाग ने कहा कि बचाव अभियान अभी भी जारी है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Farmers Protest Live: शंभू बॉर्डर पर किसान की हार्ट अटैक से मौत