रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fire breaks out in container ship near Port Blair coast
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 25 जून 2021 (22:23 IST)

पोर्ट ब्लेयर तट के पास कंटेनर जहाज में लगी आग, तटरक्षक ने मदद के लिए भेजे जहाज और विमान

पोर्ट ब्लेयर तट के पास कंटेनर जहाज में लगी आग, तटरक्षक ने मदद के लिए भेजे जहाज और विमान - Fire breaks out in container ship near Port Blair coast
नई दिल्ली। पोर्ट ब्लेयर तट के पास एक कंटेनर जहाज में शुक्रवार को आग लग गई और भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) ने मदद के लिए एक जहाज और एक विमान को तैनात किया है। एक अधिकारिक बयान में इस बारे में बताया गया।

भारतीय तटरक्षक ने ट्विटर पर कहा, पोर्ट ब्लेयर से 425 समुद्री मील दूरी पर 25 जून को पूर्वाह्न में 28 चालक दल के सदस्यों के साथ जा रहे कंटेनर जहाज एमएससी मेसिना के इंजन में आग लगने की सूचना मिली। एक सदस्य लापता है। यह जहाज कोलंबो से सिंगापुर जा रहा था।

भारतीय तटरक्षक ने कहा, पोर्ट ब्लेयर में नाविक बचाव समन्वय केंद्र (एमआरसीसी) पास में तैनात एमएससी डेइला (कंटेनर जहाज) से मदद कर रहा है। भारतीय तटरक्षक के जहाज और विमान को तैनात किया गया है।
(भाषा)
ये भी पढ़ें
पूर्वी लद्दाख में पीछे हटने के लिए भारत और चीन अगले दौर की सैन्य वार्ता पर हुए सहमत