• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fir registered against jnusu president aishi ghosh and 19 others
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (12:14 IST)

JNU हिंसा मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 के खिलाफ FIR

JNU हिंसा मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष आइशी घोष समेत 19 के खिलाफ FIR - fir registered against jnusu president aishi ghosh and 19 others
नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुए हिंसा के मामले में JNUSU की अध्यक्ष आइशी घोष सहित 19 छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
 
रविवार रात को कुछ नकाबपोश लोगों ने जेएनयू कैंपस में घुसकर छात्रों और प्रोफेसरों की लोहे की रॉड और डंडों से पिटाई की थी। इसमें कुल 34 छात्र-छात्राएं घायल हुए। इसमें इनमें आइशी घोष भी शामिल थीं।
 
हमले में आइशी के सिर पर काफी गहरी चोटें आई थीं। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया गया था। खबरों के अनुसार जेएनयू में 4 जनवरी को जो मारपीट और सर्वर रूम तोड़ने की एफआईआर दर्ज हुई है, उसमें JNUSU अध्यक्ष आइशी घोष और उनके 7-8 साथियों के नाम शामिल हैं।
 
ये एफआईआर जेएनयू प्रशासन की तरफ से 5 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। जेएनयू में हुई इस हिंसा के बाद देशभर में वाम संगठनों और कॉलेज के छात्रों ने प्रदर्शन किए थे।
ये भी पढ़ें
संविधान में किए गए संशोधन का जवाब ढूंढने के लिए देशभर के Anglo Indians की बैठक