बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Anglo Indians from all over country meet to chalk out response to Constitution amendment
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जनवरी 2020 (12:36 IST)

संविधान में किए गए संशोधन का जवाब ढूंढने के लिए देशभर के Anglo Indians की बैठक

संविधान में किए गए संशोधन का जवाब ढूंढने के लिए देशभर के Anglo Indians की बैठक - Anglo Indians from all over country meet to chalk out response to Constitution amendment
कोलकाता। देशभर के आंग्ल भारतीय (Anglo Indians) समुदाय के सदस्यों ने संविधान में किए गए हालिया संशोधन के संबंध में अपना जवाब तैयार करने के लिए सोमवार शाम यहां बैठक की।
 
इस संशोधन के जरिए लोकसभा के साथ ही राज्य विधानसभाओं में समुदाय के सदस्यों के लिए सीट आरक्षण की व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया है।
 
एक सूत्र ने बताया कि शहर के फ्रैंक एंथनी पब्लिक स्कूल में बंद दरवाजे के पीछे हुई बैठक में वक्ताओं ने इस बात पर चर्चा की कि 25 जनवरी को कानून के प्रभावी होने से पहले क्या इस मुद्दे को केंद्र सरकार के उच्च पदस्थ लोगों तक ले जाना चाहिए, कानूनी रास्ता चुनना चाहिए या विभिन्न राजनीतिक दलों तक जाना चाहिए। टीएमसी के सांसद डेरेक ओ'ब्रायन ने भी चर्चा में हिस्सा लिया। अखिल भारतीय आंग्ल-भारतीय संघ द्वारा आयोजित इस बैठक में 17 राज्यों ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें
JNU हिंसा, अब अहमदाबाद में भिड़े NSUI व ABVP के छात्र, कई घायल