रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Film Padmavati, Deepika Padukone, Bollywood
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 नवंबर 2017 (17:29 IST)

एक दिसंबर को ही रिलीज होगी 'पद्मावती'

Film Padmavati
नई दिल्ली। रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी दीपिका पादुकोण एवं रणवीरसिंह अभिनीत फिल्म 'पद्मावती' का थिएटरों में प्रदर्शन स्थगित होने की खबरों को 'आधारहीन' बताते हुए इसके निर्माताओं ने कहा कि फिल्म तयशुदा तिथि एक दिसंबर को ही रिलीज होगी।
 
फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 पिक्चर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजित अंधारे ने सोशल मीडिया पर कहा कि 'पद्मावती' की रिलीज स्थगित होने की अफवाहें बेबुनियाद हैं। भंसाली प्रोडक्शन के साथ 'पद्मावती' की सह निर्माता कंपनी और देश भर में वितरण से जुड़ी कंपनी के भंडारे ने ट्वीट किया कि हम कुछ भी नहीं छुपा रहे और आक्रोशित वर्ग को फिल्म दिखाने के लिए तैयार हैं। जो लोग गुस्से में हैं, उनके जिम्मेदार प्रतिनिधि आकर फिल्म देख सकते हैं। इस विवाद को खत्म किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
बद्रीनाथ धाम को मजार बताने वाले आलीम ने मांगी माफी