बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Rakhi Sawant
Written By

राखी सावंत का मुंह काला करने की धमकी

राखी सावंत का मुंह काला करने की धमकी - Padmavati, Deepika Padukone, Sanjay Leela Bhansali, Rakhi Sawant
फिल्म 'पद्मावती' को लेकर बातें इतनी बढ़ गई हैं कि फिल्म से जुड़े लोगों के अलावा अब बाहर के लोग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं। संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण तो करणी सेना की धमकी के घेरे में हैं ही, लेकिन अब एक्ट्रेस राखी सावंत भी इससे बची नहीं हैं। राखी ने फिल्म 'पद्मावती' का सपोर्ट किया था जिसे लेकर अब उन्हें करणी सेना से मुंह काला करने की धमकी मिली है। 
 
राजपूत करणी सेना ने राखी का एक वीडियो शेयर किया जसमें वे सभी से 'पद्मावती' देखने के लिए आग्रह कर रही थीं। करणी सेना ने लिखा कि इस राखी सावंत को सभी भाई सबक सिखाए और इसका मुंह काला करें।
 
वीडियो में राखी कह रही हैं कि मैं पद्मावती के लिए बहुत उत्साहित हूं, आप कितने उत्साहित हैं? उन्होंने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है, दीपिका पादुकोण ने शानदार काम किया है और शाहिद बहुत अच्छे दिख रहे हैं। मैं देश और विदेश के सभी दोस्तों से कहना चाहती हूं कि हर किसी को बाहर आना चाहिए और फिल्म देखनी चाहिए और इसे सपोर्ट करना चाहिए। 
 
भंसाली ने एक खूबसूरत फिल्म बनाई है और कुछ समूह अनावश्यक रूप से उपद्रव पैदा कर रहे हैं। यह लाइमलाइट में आने के लिए पब्लिसिटी स्टंट है। संजय लीला भंसाली, दीपिका और रणवीर को निशाना बना रहे हैं जो गलत है। 
 
कई राजा और रानियों पर बहुत सी फिल्में बनाई और दर्शाई गई हैं। कुछ लोग फिल्म को खुद के प्रचार के लिए निशाना बना रहे हैं और हमें ऐसा नहीं होने देना है क्योंकि कोई फिल्म को रिलीज़ होने से रोक नहीं सकता। 
 
जिस तरह से फिल्म का विरोध हो रहा है उसको देखते हुए दीपिका और संजय लीला भंसाली को पुलिस सिक्योरिटी मिली हुई है। 
ये भी पढ़ें
टाइगर जिंदा है: ग्रीक के लोगों के साथ कैटरीना-सलमान का 'स्वैग से स्वागत'