बुधवार, 9 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Favorable conditions created for the return of monsoon
Written By
Last Updated : बुधवार, 28 सितम्बर 2022 (08:50 IST)

Weather Update: मानसून की वापसी की तैयारी, जानिए आज देश में कैसा रहेगा मौसम?

Weather Update: मानसून की वापसी की तैयारी, जानिए आज देश में कैसा रहेगा मौसम? - Favorable conditions created for the return of monsoon
नई दिल्ली। राजस्थान पर एक प्रतिचक्रवात की स्थापना के साथ अगले 24 से 48 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिमी भारत के कुछ और हिस्सों और मध्यभारत के आसपास के हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अब अनुकूल होती जा रही हैं। अभी भी कुछ स्थानों पर वर्षा का दौर जारी है।
 
एक चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है, जो समुद्र तल से 4.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। पश्चिमी विक्षोभ को एक ट्रफ के रूप में देखा जा सकता है जिसकी धुरी समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर है और लगभग 74 डिग्री पूर्व में 30 डिग्री उत्तर अक्षांश के उत्तर में देशांतर के साथ चल रही है। दक्षिण-पश्चिम राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक एंटीसाइक्लोन बना हुआ है। पाकिस्तान के मध्य भाग पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।
 
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में हुई मौसमी हलचल: स्काईमेट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश और असम के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई। तेलंगाना, मराठवाड़ा, तमिलनाडु के गुजरात भागों, तटीय आंध्रप्रदेश, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मेघालय में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
 
पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों और राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।
 
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि : अगले 24 घंटों के दौरान विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा के कुछ हिस्सों, झारखंड, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।
 
बिहार, झारखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश के कुछ हिस्सों, कोंकण और गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।