• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Farooq Abdullah said terrorism has not ended in Jammu and Kashmir
Written By
Last Modified: श्रीनगर , गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (00:46 IST)

जम्मू कश्मीर में समाप्त नहीं हुआ है आतंकवाद : फारूक अब्दुल्ला

Farooq Abdullah
Jammu and Kashmir News : नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक कि भारत और पाकिस्तान सभी टकराव वाले मुद्दों का स्थाई समाधान निकालने के लिए बातचीत नहीं करते।
 
अब्दुल्ला ने कहा, मुठभेड़ें होती रहेंगी। यह कहना कि आतंकवाद खत्म हो गया है, गलत होगा। ये चीजें कल भी हुईं और आज भी हो रही हैं, ये तब तक होती रहेंगी, जब तक कि दोनों देश समाधान निकालने के लिए बातचीत की मेज पर नहीं आते। अमेरिका से सेब, अखरोट और बादाम के आयात पर अतिरिक्त शुल्क हटाने पर अब्दुल्ला ने कहा कि ऐसी चिंताएं हैं कि इस कदम से स्थानीय उपज की कीमतों में गिरावट आ सकती है।
 
उन्होंने कहा, हमें चिंता है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में हमारा फल उद्योग प्रभावित होगा। जिन किसानों ने बहुत पैसा खर्च किया है, वे चिंतित हैं कि स्थानीय उपज की कीमतें गिर जाएंगी और उन्हें नुकसान होगा। उन्होंने कहा, मैं सरकार से इस मुद्दे पर ध्यान देने का अनुरोध करता हूं ताकि किसानों को नुकसान न हो। यदि उन्हें नुकसान होता है, तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा।
 
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की समन्वय समिति की बैठक के एजेंडे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जो बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली है। उन्होंने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से उमर अब्दुल्ला बैठक में शामिल होने गए हैं। बैठक में क्या तय हुआ, इसके बारे में आपको बताया जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्रपति मुर्मू बोलीं- राजनीति में भी महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ना चाहिए...