शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Fake bomb alert given at IGI airport
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (11:57 IST)

IGI हवाई अड्डे पर दी बम की फर्जी सूचना, युवक यूपी से गिरफ्तार

IGI हवाई अड्डे पर दी बम की फर्जी सूचना, युवक यूपी से गिरफ्तार - Fake bomb alert given at IGI airport
  • IGI हवाई अड्डे पर दी बम की फर्जी सूचना
  • युवक यूपी से गिरफ्तार
  • पुलिस जांच जारी
Delhi airport: नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर बम रखने की फर्जी धमकी देने के आरोप में उत्तरप्रदेश के 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि सोमवार को आईजीआई हवाई अड्डा पुलिस थाने को एक व्यक्ति ने फोन किया था। उनके अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति ने दावा किया कि हवाई अड्डे पर बम रखा हुआ है। इसके 4 दिन बाद यह गिरफ्तारी की गई।
 
अधिकारी ने बताया कि फोन आने के बाद हवाई अड्डे की गहन तलाशी ली गई लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉल को अफवाह घोषित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जब पुलिस ने उस नंबर पर फोन किया जिस नंबर से फोन आया था तो वह फोन नंबर बंद पाया गया।
 
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि फोन उत्तरप्रदेश से किया गया था और जिस नंबर से कॉल आई थी, वह हापुड़ निवासी जाकिर के नाम पर पंजीकृत था। अधिकारी ने बताया कि जाकिर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कोच्चि जल मेट्रो में दूसरे दिन की 7,000 से अधिक लोगों ने सवारी, मोदी ने किया था लोकार्पण