गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. fadnavis attacks rahul gandhi on savarkar row, tweets letter on mahatma gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 19 नवंबर 2022 (09:13 IST)

सावरकर विवाद पर फडणवीस का राहुल को जवाब, महात्मा गांधी ने भी लिखे थे ऐसे पत्र

सावरकर विवाद पर फडणवीस का राहुल को जवाब, महात्मा गांधी ने भी लिखे थे ऐसे पत्र - fadnavis attacks rahul gandhi on savarkar row, tweets letter on mahatma gandhi
अहमदाबाद। राहुल गांधी स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर पर की गई टिप्पणी पर जारी विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानी वीडी सावरकर के खिलाफ आलोचनात्मक टिप्पणी करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा उद्धृत पत्र ब्रिटिश शासन के दौरान आम बात थी और यहां तक कि महात्मा गांधी भी इस तरह के पत्र लिखते थे।
 
गुजरात में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भावनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए, भाजपा के वरिष्ठ नेता ने राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें गांधी-नेहरू परिवार को छोड़कर राष्ट्रीय नायकों को अपमानित करने का शौक है।

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राहुल जी, कल आपने मुझे एक पत्र की अंतिम पंक्तियां पढ़ने को कहा था, चलो, अब कुछ दस्तावेज़ आज मैं आपको पढ़ने देता हूं। हम सब के आदरणीय महात्मा गांधी जी का यह पत्र आपने पढ़ा? क्या वैसी ही अंतिम पंक्तियां इस में मौजुद है, जो आप मुझे पढ़वाना चाहते थे?
 
राहुल ने अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान महाराष्ट्र के अकोला जिले में संवाददाताओं से बातचीत में आरोप लगाया था कि सावरकर ने अंग्रेजों की मदद की थी और डर की वजह से उन्हें माफीनामा लिखकर दिया था। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि सावरकर भाजपा और RSS के प्रतीक हैं।
 
फडणवीस ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो भी कहा वह बचकाना था। जिस प्रकार के पत्र वह दिखा रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि महात्मा गांधी जी ने भी ऐसे पत्र लिखे थे। लोगों ने उन्हें प्रकाशित भी किया है। गांधी-नेहरू परिवार को छोड़कर वह हमेशा हमारे सम्मानित राष्ट्रीय हस्तियों का अपमान करते हैं।
 
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह सावरकर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस या सरदार पटेल में विश्वास नहीं करते हैं। इसके बजाय वह हमेशा उन्हें बदनाम करने की कोशिश करते हैं।
ये भी पढ़ें
नवसारी में 19 गांव के लोग नाराज, 35000 से ज्यादा वोटर्स कर रहे हैं चुनाव का बहिष्कार