सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Facebook tells Kashmir different country
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 28 मार्च 2019 (07:12 IST)

फेसबुक ने फिर कर दी बड़ी गलती, कश्मीर को बताया अलग देश, मांगी माफी

फेसबुक ने फिर कर दी बड़ी गलती, कश्मीर को बताया अलग देश, मांगी माफी - Facebook tells Kashmir different country
नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कश्मीर को एक अलग देश बता दिया। इस पर विवाद बढ़ने के बाद फेसबुक ने अपनी गलती में सुधार करते हुए माफी मांग ली है। 
 
सोशल मीडिया की इस नामचीन कंपनी ने कहा, 'हमने गलती से अपने ब्लॉग पोस्ट में ‘कश्मीर’ को देशों और क्षेत्रों की सूची में शामिल कर लिया। ईरानी नेटवर्क के प्रभाव के चलते ऐसा हुआ।' 
 
फेसबुक ने कहा कि हालांकि इसके लिए जिम्मेदार लोगों ने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की थी पर कंपनी ने इनका सिरा ईरान से ढूंढ निकाला है। 
 
उल्लेखनीय है कि फेसबुक के सायबर सिक्योरिटी पॉलिसी प्रमुख नैथनियल ग्लेचर ने अपने ब्लॉग में लिखा था कि कश्मीर भारत से अलग एक सत्ता है। हमने ऐसे हजारों फर्जी पेजों और अकाउंट को हटाया है, जो आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट कर रहे थे। इनमें 513 पेज, समूह और अकाउंट शामिल हैं जो मिस्त्र, भारत, इंडोनेशिया, इजरायल, इटली, कश्मीर, कजाकिस्तान और व्यापक स्तर पर मिडिल ईस्ट राष्ट्र और उत्तरी अफ्रीका से चलाए जा रहे थे। आपत्ति के बाद कश्मीर का नाम इस सूची से अलग किया गया।
ये भी पढ़ें
गुजरात से पीएम मोदी के चुनाव लड़ने की संभावना कम, गुजरात भाजपा ने की थी यह मांग