शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Goa CM Pramod Sawant appeal on Facebook
Written By
Last Modified: पणजी , मंगलवार, 19 मार्च 2019 (08:56 IST)

CM प्रमोद सावंत ने शपथ लेने के बाद फेसबुक पर की यह अपील, जीता सबका दिल...

Goa CM
पणजी। गोवा के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने मंगलवार को अपने दोस्तों और समर्थकों से गुलदस्ता नहीं देने की अपील करते हुए उनसे इसके बदले शुभकामनाएं और समर्थन मांगा है। मनोहर पर्रिकर के बाद राज्य की कमान संभालने वाले प्रमोद सावंत की इस अपील ने सबका दिल जीत लिया।  
 
डॉ. सावंत ने ‘फेसबुक पोस्ट’ में कहा, 'मैंने अपने आदर्श और मार्गदर्शक मनोहर भाई के प्रति अत्यंत विनम्रता और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री का पद ग्रहण किया है। राज्य में शोक अब भी जारी है लिहाजा मैं अपने परिवार, दोस्तों और कार्यकर्ताओं से गुलदस्ता और ग्रीटिंग्स नहीं देने की अपील करता हूं। मुझे सुशासन के लिए प्रतिबद्धता की महान विरासत को आगे ले जाने के वास्ते आप सभी की शुभकामनाओं और समर्थन की जरूरत है। जय हिंद।'
 
डॉ. सावंत ने देर रात मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उन्होंने कैंसर से जूझ रहे मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का 17 मार्च को निधन होने के बाद यह पद संभाला है। 
ये भी पढ़ें
इंदौर में निगम कर्मचारी ने बनाया चालान, नाराज कांग्रेस पार्षद ने मारा थप्पड़