शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Eric Garcetti dancing on Indian song tauba tauba
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2024 (14:53 IST)

भारत में अमेरिकी राजदूत 'तौबा तौबा' गाने पर ऐसे थिरके, क्‍या बोला सोशल मीडिया?

Eric Garcetti
सोशल मीडिया में एक जबरदस्‍त वीडियो वायरल हो रहा है। यह वायरल वीडियो इसलिए खास है क्‍योंकि इसमें भारत में अमेरिकी राजदूत हिंदी फिल्‍म के पापुलर गाने तौबा तौबा पर जमकर ठुमके लगा रहे हैं।

जी हां, दरसअल भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली स्थित दूतावास में दिवाली समारोह में शामिल हुए। इस दौरान वे लोकप्रिय हिंदी गीत 'तौबा तौबा' की धुन पर नाचते हुए नजर आए।
दिलचस्‍प है कि उन्‍होंने कुर्ता और पायजामा पहन रखा है। गले में महरून रंग का दुपट्टा डाल रखा है। उनके साथ स्‍टेज पर कई लोग इस गाने पर नाच रहे हैं। बता दें कि एरिक गार्सेटी इस गाने पर जमकर थिरक रहे हैं और देखकर लगता है कि वे इसे एंजॉय कर रहे हैं।

बता दें कि न्यूज एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में गार्सेटी ने कहा था कि पीएम मोदी भारतीय इतिहास में 'सबसे अधिक अमेरिकी समर्थक प्रधानमंत्री' हैं और राष्ट्रपति बाइडन अमेरिकी इतिहास में 'सबसे अधिक भारत समर्थक राष्ट्रपति' हैं।

क्‍या कह रहा सोशल मीडिया : बहरहाल, सोशल मीडिया में लोग एरिक गार्सेटी के इस डांस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोग तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कहा— भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी दिल्ली स्थित दूतावास में दिवाली समारोह के दौरान लोकप्रिय हिंदी गीत 'तौबा, तौबा' की धुन पर नाचते हुए।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
WGC की तिमाही रिपोर्ट में खुलासा, भारत में सोने की मांग 18 प्रतिशत बढ़कर हुई 248.3 टन