गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Entire North India in the grip of cold wave
Last Updated :नई दिल्‍ली , बुधवार, 24 जनवरी 2024 (08:44 IST)

Weather Update: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्‍ली-NCR में हल्‍की बारिश

बिहार में कड़ाके की ठंड

Weather Update: पूरा उत्तर भारत शीतलहर की चपेट में, दिल्‍ली-NCR में हल्‍की बारिश - Entire North India in the grip of cold wave
  • हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरा
  • विमानों का परिचालन विलंब से
  • उत्तराखंड में पाला पड़ने की आशंका
Weather Updates: ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से पूरा उत्तर भारत शीतलहर (cold wave) की चपेट में है। देश के मध्‍य और पूर्वी हिस्‍से में ठंड का प्रकोप जारी है। बिहार, हरियाणा और उत्‍तरप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में बुधवार अहले सुबह हल्‍की बारिश (light rain) हुई। दिल्लीवासियों को आज बुधवार को घने कोहरे से राहत मिलने की उम्‍मीद है।
 
हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरा : भारतीय मौसम विभाग ने दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों में हल्‍की बारिश होने की संभावना जताई थी। बुधवार को दिल्‍ली, नोएडा, गाजियाबाद समेत अन्‍य हिस्‍सों में हल्‍की बारिश हुई। इसके चलते फौरी तौर पर हाड़ कंपाने वाली ठंड और कोहरे से राहत मिलने की उम्‍मीद है। मध्‍य और उत्‍तरी दिल्‍ली में बूंदाबांदी के आसार जताए गए हैं। दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में पिछले कुछ सप्‍ताह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

 
इंदिरा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे (दिल्‍ली) पर घने कोहरे के कारण दृश्‍यता काफी कम रह रही है। इसके चलते विमान संचालन की व्‍यवस्‍था पूरी तरह से गड़बड़ाई हुई है। दर्जनों की संख्‍या में फ्लाइट्स जहां रद्द हो रही हैं, विमानों को डायवर्ट भी किया जा रहा है। इसके अलावा सैकड़ों की तादाद में विमान का परिचालन विलंब से हो रहा है।
 
बिहार में कड़ाके की ठंड : मौसम विभाग के अनुसार बिहार इन दिनों कड़ाके की ठंड से जूझ रहा है। धूप न निकलने और हवा की रफ्तार तेज होने की वजह से लोगों को प्रचंड सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश का अधिकांश हिस्‍सा फिलहाल कड़ाके की सर्दी की चपेट में है। हालात में फिलहाल ज्‍यादा बदलाव की संभावना नहीं है, वहीं हरियाणा, पंजाब, उत्‍तरप्रदेश में भी ठंड का आलम है। अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के औसत से कम होने के कारण लोगों को हाड़ कंपाने वाली ठंड का एहसास हो रहा है, वहीं कोहरे की वजह से आवागमन की व्‍यवस्‍था भी चरमराई हुई है।

 
औसत समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर ऊपर 130 से 140 किलोमीटर की जेट स्ट्रीम हवाएं उत्तरी मैदानी इलाकों पर चल रही हैं। उत्तरी कोंकण और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। एक और चक्रवाती परिसंचरण उत्तरी बांग्लादेश के ऊपर समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर है। एक ट्रफ रेखा दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक से उत्तरी आंतरिक कर्नाटक और मराठवाड़ा होते हुए विदर्भ तक फैली हुई है।
 
कैसा रहेगा आज का मौसम? : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज बुधवार को ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़ और पूर्वी विदर्भ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश के उत्तरी तट, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।

 
पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में भीषण ठंड और कोहरा : पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों और उत्तरी मध्यप्रदेश में घने से बहुत घना कोहरा छा सकता है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उपहिमालयी पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में घना कोहरा छा सकता है।
 
पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में ठंडे दिन (cold day) से लेकर गंभीर ठंडे दिन (severe cold days) की स्थिति संभव है। पंजाब, हरियाणा और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर (cold wave) की स्थिति संभव है। उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में ज़मीन पर पाला पड़ने की संभावना है।
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
इंदौर अयोध्याधाम आस्था स्पेशल ट्रेन, 23 घंटे में पहुंचाएगी रामलला की नगरी में