• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Encounter between security forces and terrorists in Udhampur, Jammu and Kashmir, 1 village defense guard killed
Last Modified: जम्मू , रविवार, 28 अप्रैल 2024 (16:54 IST)

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 1 ग्राम रक्षा गार्ड की मौत

army operation in anantnag
जम्मू-कश्मीर में उधमपुर जिले के एक दूरदराज के गांव में रविवार सुबह आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) के 1 सदस्य की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि माना जा रहा है कि ये आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान से घुसपैठ करके यहां आये हैं।
 
अधिकारियों ने बताया कि बसंतगढ़ के पनारा गांव में पुलिस और ग्राम रक्षा गार्ड के गश्ती दल की संदिग्ध आतंकवादियों से सुबह करीब पौने आठ बजे मुठभेड़ हुई।
 
उनके अनुसार, आधे घंटे से अधिक समय तक हुई गोलीबारी के बाद आतंकवादी जंगल की तरफ में भाग गए और सुरक्षा बलों ने उनका पीछा किया।
अधिकारियों ने बताया कि खानेड निवासी वीडीजी के सदस्य मोहम्मद शरीफ गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि संदिग्ध लोगों की गतिविधियों के बारे में शनिवार देर शाम जानकारी मिलने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बसंतगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा में सुरक्षा तंत्र को सक्रिय कर दिया था। 
 
वीडीजी के सदस्यों के साथ पुलिस का एक दल आज सुबह ‘चोचरू गाला हाइट्स’ रवाना हुआ जहां आतंकवादियों के एक समूह के साथ उनकी मुठभेड़ हो गई।
 
प्रवक्ता ने बताया कि घेराबंदी मजबूत करने और आतंकवादियों के सफाए के लिए सेना तथा सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) के दलों के साथ पुलिस के विशेष अभियान समूह को इलाके में भेजा गया है।
 
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार हाल ही में आतंकवादियों के दो समूहों की कठुआ से बसंतगढ़ की ओर जाने की जानकारी मिली थी।
 
उन्होंने बताया कि 5 सदस्यों वाले एक समूह से टकराव हो गया और दूसरे समूह का पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि इस समूह में चार सदस्य हैं और आखिरी बार कठुआ की सीमा से सटे पहाड़ी इलाके मचेडी में इनकी गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी।
सूत्रों ने बताया कि माना जा रहा है कि आतंकवादियों ने कठुआ जिले से घुसपैठ की है और घने जंगल का फायदा उठाकर चिनाब घाटी के रास्ते कश्मीर की ओर बढ़ रहे हैं।
 
सूत्रों ने बताया कि सेना ने विशेष बलों को वन क्षेत्र में उतारा है और आतंकवादियों का पता लगाने और उनके खात्मे के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों से दोबारा सामना नहीं हुआ है। Edited by: Sudheer Sharma
ये भी पढ़ें
Delhi liquor scam : अरविंद केजरीवाल की ED द्वारा गिरफ्तारी गलत या सही? 29 अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई