गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. 2 terrorists killed in sopore of north kashmir
Last Updated : शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (13:07 IST)

चुनाव में खलल डालना चाहते थे, सोपोर में 2 आतंकी ढेर

आतंकियों से बरामद दस्तावेजों से खुला राज

kashmir encounter
Jammu Kashmir news in hindi : सुरक्षा अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर में रात भर चली मुठभेड़ में जो दो आतंकवादी मारे गए हैं वे चुनाव प्रक्रिया में खलल डालने के इरादे लिए हुए थे। यह जानकारी उनके कब्‍जे से मिले दस्‍तावेजों से प्राप्‍त हुई है।
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोपोर के चेक मोहल्ला नौपोरा में आगामी ऑपरेशन में आज सुबह दो आतंकवादी मारे गए, जिनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि दो शव जमीन पर पड़े हैं और उन्हें अभी तक निकाला नहीं जा सका है क्योंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है।
 
ऑपरेशन के दौरान 2 जवानों और एक नागरिक को गोली लग गई। तत्काल चिकित्सा उपचार मिलने के बाद घायलों की हालत में सुधार हो रहा है।
 
अधिकारियों ने इससे पहले गुरुवार को कहा था कि सेना की 22 आरआर, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त टीम ने इलाके में कुछ आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिलने के बाद सोपोर के नौपोरा गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया।
 
जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर पहुंची, छिपे हुए आतंकवादियों ने बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच, ऑपरेशन जारी है और सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल की ओर जाने वाली सड़कों को सील कर दिया है।
Edited by : Nrapendra Gupta