• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Emergency landing on Air India Plane
Written By
Last Updated :नई दिल्ली। , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (09:59 IST)

एयर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Air India Plane
नई दिल्ली। पटना से करीब 100 यात्रियों को लेकर उड़ान भर रहे एयर इंडिया के एक विमान को तकनीकी खामी की वजह से गुरुवार रात यहां आईजीआई हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया।

एक सूत्र ने बताया कि घटना रात 10:40 बजे की है। पटना-दिल्ली उड़ान के लैंडिंग गियर में समस्या आ गई थी। लैंडिंग के बाद हवाईपट्टी पर चलते समय विमान अटक गया और उसे खींचकर ले जाना पड़ा।

इस बारे में जब एयर इंडिया के प्रवक्ता से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि विमान के लैंडिंग गियर की निगरानी से संबंधित कंप्यूटर डिस्प्ले उपलब्ध नहीं होने की वजह से पायलट को एटीसी से प्रक्रिया पूछनी पड़ी। (भाषा)