लैंडिंग से पहले Spice jet विमान के फ्लैप अटके, बाल-बाल बचे 153 यात्री
चेन्नई। दिल्ली से 153 यात्रियों को लेकर चेन्नई आ रही स्पाइसजेट की एक उड़ान में यहां हवाईअड्डे पर उतरते समय तकनीकी गड़बड़ी आ गई, जिसके कारण उसके ‘फ्लैप’ अटक गए। हालांकि, पायलट ने विमान को सुरक्षित उतार लिया।
विमानन कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग बी737 विमान के उतरते समय उसके ‘फ्लैप’ अटक गए। ‘फ्लैप’ का इस्तेमाल विमान के उड़ान भरने या उतरने के दौरान किया जाता है। इससे विमान की गति को कम करने में मदद मिलती है।
प्रवक्ता ने कहा कि पीआईसी (पायलट इन कमांड) ने एटीसी (वायु यातायात नियंत्रक) को (गड़बड़ी के बारे में) सूचना दी, लेकिन किसी विशेष सहायता की आवश्यकता नहीं पड़ी क्योंकि विमान हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया।