सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. election commission meeting
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 27 अगस्त 2018 (14:56 IST)

चुनाव सुधारों पर निर्वाचन आयोग की बैठक

चुनाव सुधारों पर निर्वाचन आयोग की बैठक - election commission meeting
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनाव सुधारों पर विचार-विमर्श के लिए निर्वाचन आयोग की ओर से बुलायी गई राजनीतिक दलों की बैठक सोमवार को यहां शुरू हो गई।
 
 
आयोग ने इस बैठक के लिए सात पंजीकृत राष्ट्रीय दलों और 51 क्षेत्रीय दलों को आमंत्रित किया है। बैठक में मतदाता सूचियों की पारदर्शिता, राजनीतिक दलों के चुनाव खर्च को सीमित करने तथा खर्च की ऑडिट रिपोर्ट निर्धारित समय पर पेश करने जैसे मुद्दों पर चर्चा होगी। 
 
बैठक में पोस्टल वोट को इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली से भेजने और विकलांग मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में अधिक से अधिक शामिल किए जाने के बारे में राजनीतिक दलों की राय जानी जाएगी। चुनाव को अधिक समावेशी बनाने के लिए राजनीतिक दलों में महिलाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने पर भी विचार-विमर्श होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Whatsapp और केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस, चार सप्ताह में मांगा जवाब