मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. election commission
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 4 जनवरी 2017 (10:07 IST)

पांच राज्यों के चुनाव, चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान

पांच राज्यों के चुनाव, चुनाव आयोग आज करेगा तारीखों का ऐलान - election commission
नई दिल्ली। चुनाव आयोग बुधवार को दोपहर 12 बजे पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। यूपी, गोवा, उत्तराखंड, मणिपुर और पंजाब में चुनाव होना है।
 
चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करने के उद्देश्य से मंगलवार को चुनाव आयोग ने इन राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों के साथ एक बैठक की। 
 
फिलहाल, चुनाव आयोग की योजना उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सात चरणों में और अन्य राज्यों में एक चरण में कराने की है। मणिपुर की स्थिति को देखते हुए पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक से अधिक चरण में चुनाव कराए जा सकते हैं। फरवरी में इन राज्यों में चुनाव हो सकते हैं। चुनाव नतीजों का ऐलान मार्च के पहले हफ्ते में किया जा सकता है। 

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार है तो वही उत्तराखंड और मणिपुर में कांग्रेस की सरकार है। पंजाब में अकाली भाजपा की गठबंधन की सरकार है और गोवा में भाजपा की सरकार है।