मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Election campaign Sachin Pilot gujrat election
Written By
Last Modified: सूरत , गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (16:26 IST)

चुनाव प्रचार करने आए सचिन पायलट का राजस्थानी समुदाय ने किया विरोध

चुनाव प्रचार करने आए सचिन पायलट का राजस्थानी समुदाय ने किया विरोध - Election campaign Sachin Pilot gujrat election
सूरत। पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट का गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान उनके गृहराज्य राजस्थान के लोगों के ही कथित विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि पटेल ने विरोध करने वाले लोगों को भाजपा कार्यकर्ता करार दिया।
 
कांग्रेस के डोर-टू-डोर अभियान के तहत यहां भाजपा के कब्जे वाले सूरत पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कैलाशनगर में श्री पायलट जब विजय वल्लभ चौक के पास अन्य पार्टी नेताओं के साथ पैदल प्रयार कर रहे थे तभी राजस्थान युवा मंच के बैनर तले जुटे लोगों के समूह ने वापस जाओ वापस जाओ तथा मुर्दाबाद के नारे लगाए और अपनी काली टी शर्ट लहरा कर उनका विरोध जताया। 
 
उन्होंने कुछ हस्तलिखित पर्चे भी पायलट के ऊपर फेंक दिए जिनमें राजस्थान में कांग्रेस के शासन में कोई विकास नहीं होने की बात कही गयी थी। उनके गुजरात में वोट मांगने के अधिकार पर भी सवाल खडे किये गये थे। बाद में पायलट ने दावा किया के विरोध करने वाले भाजपा के कार्यकर्ता थे जो हमे उत्तेजित करना चाहते पर हम सकारात्मक राजनीति में विश्वास रखते हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
हार्दिक सीडी कांड में बड़ा खुलासा