सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017
  4. Narendra Modi, Gujarat assembly election 2017
Written By
Last Modified: बुधवार, 15 नवंबर 2017 (19:56 IST)

मोदी की रैलियों के जरिए गुजरात मिशन साधने की तैयारी

मोदी की रैलियों के जरिए गुजरात मिशन साधने की तैयारी - Narendra Modi, Gujarat assembly election 2017
नई दिल्ली। गुजरात में चुनाव की तैयारियों और मिशन 150 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है, ऐसे में पार्टी नवंबर के चौथे सप्ताह से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 25 से 30 रैलियां आयोजित कराने और शहरी क्षेत्र में रोड शो करने की योजना बनाई है।
 
गुजरात प्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हमारे शीर्ष नेता हैं और प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर काम करने के बाद अब वे देश के प्रधानमंत्री हैं, प्रदेश ही नहीं देश और दुनिया में उनके नेतृत्व की सराहना हो रही है। निश्चित तौर पर लोग उनके नेतृत्व में विकास कार्यों को ध्यान में रखेंगे।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनेक रैलियां कराने की योजना बनाई गई हैं। पार्टी को उम्मीद है कि मोदी की रैलियों एवं रोडशो के जरिए लोगों को भावनात्मक रूप से पार्टी से बांधे रखा जा सकेगा। भाजपा ने 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के संदर्भ में 6-7 सीटों पर मोदी की एक रैली आयोजित करने की योजना बनाई है और इसे अगले एक-दो दिनों में अंतिम रूप दे दिया जाएगा। इस तरह से राज्य में मोदी की 25 से 30 रैलियां आयोजित की जा सकती हैं।
 
प्रदेश पार्टी के नेताओं का कहना है कि आमतौर पर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद चुनाव प्रचार में गति आती है। गुजरात चुनाव में प्रथम चरण के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 21 नवंबर और दूसरे चरण के चुनाव के संदर्भ में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 नवंबर है। ऐसे में नवंबर के चौथे सप्ताह से मोदी राज्य में चुनाव प्रचार को गति प्रदान कर सकते हैं।
 
भाजपा इसके साथ ही गुजरात गौरव महासंपर्क अभियान के तहत घर-घर दस्तक दे रही है। हाल ही में कुछ दिनों के अंतर्गत भाजपा ने अपने आधे दर्जन से ज्यादा केंद्रीय मंत्रियों को उतारा था। इनमें रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी, खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान, कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल हैं।
 
इसके अलावा भाजपा ने 'मोदी छे ने गुजरात सेफ छे' यानि 'मोदी हैं, तो गुजरात सुरक्षित है' और 'मैं हूं विकास, मैं हूं गुजरात' के नारे के साथ गुजरात में प्रचार अभियान सोशल मीडिया पर शुरू किया हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
चुनौतियों से भागें नहीं, डटकर सामना करें-विनय छजलानी