मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, Li Keqiang, Manila, Asia Summit
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 नवंबर 2017 (23:11 IST)

मोदी, चीन के प्रधानमंत्री ने मनीला में की बातचीत

मोदी, चीन के प्रधानमंत्री ने मनीला में की बातचीत - Narendra Modi, Li Keqiang, Manila, Asia Summit
मनीला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ मंगलवार को संक्षिप्त बातचीत की। मोदी ने रविवार को फिलीपीन के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते द्वारा दिए गए रात्रिभोज के दौरान भी ली के साथ बातचीत की थी।
 
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने टि्वटर पर लिखा है, मनीला में पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग के साथ दोनों पड़ोसी देशों ने गहन विचार-विमर्श किया। उन्होंने दोनों नेताओं की बातचीत वाली तस्वीर भी जारी की। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि बैठक में दोनों नेताओं के बीच किन मुद्दों पर बातचीत हुई।
 
पिछले कुछ समय से भारत और चीन के बीच संबंधों में थोड़ी कटुता है। इसका कारण सिक्किम क्षेत्र में डोकलाम में दोनों देशों की सेना के बीच दो महीने से अधिक समय तक चला गतिरोध है। इसके अलावा पठानकोट में आतंकवादी हमले के सूत्रधार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के प्रस्ताव के चीन के विरोध से भी दोनों देशों के बीच संबंधों में खिंचाव है।
 
 
आसियान-चीन शिखर सम्मेलन में अपने संबोधन में ली ने कहा कि उनका देश 10 सदस्‍यीय समूह के साथ संबंधों को मजबूत बनाने को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह बात ऐसे कही, जब समूह के कई देशों ने दक्षिण चीन सागर में चीन के बढ़ते आक्रामक रुख को लेकर चिंता जताई है। (भाषा)