रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Narendra Modi, 21st Century, ASEAN Conference
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 नवंबर 2017 (19:43 IST)

नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता

नरेन्द्र मोदी ने कहा, भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता - Narendra Modi, 21st Century, ASEAN Conference
मनीला। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी भारतीयों से 21वीं सदी को हिन्दुस्तान की सदी बनाने का आह्वान करते हुए सोमवार को कहा कि देश में इसका सामर्थ्य है और यह पूरी तरह संभव है।
 
आसियान सम्मेलन में भाग लेने आए मोदी ने यहां भारतीय समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में प्राकृतिक संसाधन से लेकर जन संसाधन तक किसी तरह की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सामर्थ्य और हर प्रकार की संभावना है। सरकार कई तरह की महत्वपूर्ण नीति बनाकर जनभागीदारी से आगे बढ़ रही है।
 
सरकार का प्रयास है कि जल्द से जल्द दुनिया की बराबरी की जाए और कठिनाई बराबरी तक आने की है, एक बार बराबर आने पर समान अवसर मिलने शुरू हो जाएंगे और उसके बाद भारत को आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीयों के दिल, दिमाग और भुजाओं में इतनी ताकत है कि उसे कोई आगे बढ़ने से नहीं रोक पाएगा।
 
मोदी ने कहा कि यदि 21वीं सदी एशिया की मानी जाती है तो सभी भारतीयों का कर्तव्य है कि वह हिन्दुस्तान की सदी बने। सत्ता में आने के बाद साढ़े तीन साल के अनुभव का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह संभव है।
 
 
उन्होंने कहा कि यदि देश मजबूती के साथ आगे बढ़ता है तो दुनिया भी उसका सामर्थ्य स्वीकार करती है। केवल भूतकाल और सांस्कृति विरासत के बल पर ही आगे नहीं बढ़ा जा सकता इसके लिए वर्तमान को भी ताकतवर बनाना जरूरी है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राहुल का नया अंदाज, क्या मिलेगा गुजरात का राज...