गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED summon to Kejriwal minister kailash gehlot
Last Modified: शनिवार, 30 मार्च 2024 (10:40 IST)

केजरीवाल के मंत्री कैलाश गहलोत को ED का समन, दिल्ली शराब घोटाले में होगी पूछताछ

kailash gahlot
Kailash Gehlot news : दिल्ली शराब घोटाले में आप नेताओं की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने केजरीवाल सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत को आज पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी का कहना है कि कैलाश गहलोत उस ग्रुप का हिस्सा थे, जिन्होंने इस शराब नीति के मसौदे को तैयार किया था और ये मसौदा साउथ के ग्रुप को लीक किया गया।
 
ईडी के अनुसार, जब भी शराब कारोबारी विजय नायर दिल्ली आते थे तो परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के घर ही रूकते थे।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 1 अप्रैल तक ईडी कस्टडी में भेज दिया। उनसे शराब घोटाला मामले में पूछताछ जारी है।
ये भी पढ़ें
मुख्तार अंसारी कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक