क्या है ED के दिल्ली के CM केजरीवाल पर 10 बड़े आरोप?
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली शराब घोटाले मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार शाम ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है। संभवत: यह पहली बार हुआ है जब एक सिटिंग सीएम को जांच एजेंसी ने अरेस्ट किया है। केजरीवाल को दिल्ली शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। जानते हैं ईडी ने अरविंद केजरीवाल पर क्या 10 बड़े आरोप लगाए हैं।
-
ईडी ने कहा कि के कविता ने अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह और मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश की।
-
शराब नीति में बदलाव करवाए और फिर उसे अपनी तरह से लागू कराया।
-
आबकारी की नई नीति बनाने वालों में सीएम अरविंद केजरीवाल भी शामिल थे।
-
के कविता के माध्यम से साउथ की शराब लॉबी ने आम आदमी पार्टी को एकमुश्त 100 करोड़ रुपए दिए।
-
इसके बाद शराब के थोक कारोबार में जो कमीशन 12 परसेंट किया गया, उसमें से 6 परसेंट वापस AAP को भेजा गया।
-
केजरीवाल पर आरोप है कि उन्होंने गोवा चुनाव में हवाला के माध्यम से 45 करोड रुपए भेजे।
-
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना की सिफारिश पर सीबीआई ने 17 अगस्त 2022 को केस दर्ज किया। इसमें पैसों की हेराफेरी का आरोप भी लगा, इसलिए मनी लॉन्ड्रिंग की जांच के लिए ईडी ने भी केस दर्ज कर लिया।
-
आरोप है कि नई नीति के जरिए लाइसेंसधारी शराब कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया।
-
विजय नायर इस पूरे मामले में बिचौलिये की भमिका में था और सीएम केजरीवाल के लिए काम कर रहा था।
-
सीएम केजरीवाल ने नीति बनाने के दौरान खास लोगों का पक्ष लिया।
ईडी की रडार पर 17 राजनेता : ईडी की जांच के दायरे में सीएम केजरीवाल समेत देशभर के 17 मुख्यमंत्री या पूर्व मुख्यमंत्री हैं। दर्जनभर पूर्व मंत्री व उपमुख्यमंत्रियों के खिलाफ भी ईडी अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है।
Edited by Navin Rangiyal