शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED raids premises of AAP MLA Amanatullah Khan in Delhi
Written By
Last Updated : मंगलवार, 10 अक्टूबर 2023 (09:01 IST)

आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर ED का शिकंजा, मनी लांड्रिंग मामले में रेड

Amanatullah Khan
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने धन शोधन के एक मामले की जांच के सिलसिले में मंगलवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के परिसरों पर छापे मारे। खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हैं।
 
ओखला से विधायक खान (49) तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धन शोधन के एक मामले की जांच की जा रही है। ईडी धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत परिसरों की तलाशी ले रही है।
 
संघीय जांच एजेंसी ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में गैरकानूनी नियुक्तियों से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले में उनके खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की एक प्राथमिकी और दिल्ली के भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो (एसीबी) की एक प्राथमिकी पर संज्ञान लिया है।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने हाल ही आबकारी मामले में आप नेता संजय सिंह के घर छापेमारी कर उन्हें गिरफ्तार किया था। वे 5 दिन की ईडी रिमांड पर है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
कश्मीर में बैंक गार्ड संजय शर्मा की हत्या के जिम्मेदार दोनों आतंकी ढेर, सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता