अरविंद केजरीवाल को ED का 9वां समन, 21 मार्च को बुलाया
Arvind Kejriwal news in hindi : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 मामले में अनियमितताओं से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग जांच में 9वां समन जारी किया है। उन्हें 21 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने ईडी समन पर सवाल उठाते हुए कहा कि मामला कोर्ट में है फिर समन क्यों? उन्होंने कहा कि भाजपा केजरीवाल की गिरफ्तारी का प्लान बना रही है। आतिशी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां फिल्मी तर्ज पर काम कर रही है। फर्जी मामले दर्ज किए जा रहे हैं।
इससे पहले भी ईडी केजरीवाल को इस मामले में 8 बार समन जारी कर चुकी है। हालांकि केजरीवाल एक बार भी पूछताछ में शामिल नहीं हुए। उनका कहना है कि समन कानून के अनुसार नहीं है और अवैध है।
केजरीवाल के पेश नहीं होने पर ईडी ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में शनिवार को ही केजरीवाल को कोर्ट से 15000 रुपए मूल्य के जमानती बॉन्ड और एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर जमानत मिली थी।
इस जमानत से केजरीवाल को केवल कोर्ट में पेशी से राहत मिली है। केस अभी जारी है और मामले में अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।
Edited by : Nrapendra gupta