शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Arvind Kejriwal granted bail in ED summons case
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2024 (11:10 IST)

अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, ED समन मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दी जमानत

Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति मामले में ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर उनके खिलाफ दर्ज जांच एजेंसी के 2 मामलों के संबंध में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट के समक्ष पेश हुए। अदालत ने उन्हें बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी।
अदालत ने ईडी के समन पर पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी द्वारा दर्ज दो मामलों में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दी।

अदालत ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अदालत कक्ष से जाने की अनुमति दी, ईडी द्वारा दर्ज दो मुकदमों में सुनवाई जारी रहेगी।
 
दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की शिकायत पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 16 मार्च को पेश होने का आदेश दिया था।
 
प्रवर्तन निदेशालय ने धन शोधन जांच में समन का पालन नहीं करने के लिए केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने का अनुरोध करते हुए अदालत में बुधवार को नयी शिकायत दर्ज कराई थी। ईडी केजरीवाल के खिलाफ 8 नोटिस जारी कर चुकी है लेकिन वे एक बार भी ईडी के समझ पेश नहीं हुए।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 
ये भी पढ़ें
क्यों रो रोकर वडापाव बेच रही थीं फेमस वडापाव गर्ल, क्या है उसका इंदौर कनेक्शन