बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. pm modi letter to citizens of india, ask to share feedback
Last Updated : शनिवार, 16 मार्च 2024 (09:30 IST)

लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की देशवासियों को चिट्ठी, मांगे सुझाव

प्रधानमंत्री ने चिट्ठी में किया 10 साल की उपलब्धियों का जिक्र

PM modi letter
PM Narendra Modi letter : लोकसभा चुनाव 2024 के एलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को चिट्ठी लिखकर सरकार की 10 साल की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है।
 
पीएम मोदी ने चिट्ठी में देश की जनता को परिवारजन कहकर संबोधित किया है। साथ ही देशवासियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने लिखा, आपका और हमारा साथ अब एक दशक पूरा करने जा रहा है। मेरे 140 करोड़ परिवारजनों के साथ विश्वास, सहयोग और समर्थन से जुड़ा यह मजबूत रिश्ता मेरे लिए कितना विशेष है, इसे शब्दों में व्यक्त कर पाना कठिन है।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए आपका साथ और आपका सुझाव बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए योजनाओं को लेकर अपने विचार जरूर साझा करें।
 
पीएम मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि मेरे परिवारजनों के जीवन में आया सकारात्मक बदलाव ही बीते 10 वर्षों में हमारी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि, सबसे बड़ी पूंजी है। अपनी हर नीति, हर निर्णय के जरिए गरीबों, किसानों, युवाओं और महिलाओं के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए कृतसंकल्पित सरकार ने जो ईमानदार प्रयास किए हैं, उनके सार्थक परिणाम हमारे सामने हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के जरिए पक्के मकान, सभी के लिए बिजली, पानी, गैस की समुचित व्यवस्था, आयुष्मान भारत योजना के जरिए इलाज की व्यवस्था, किसान भाई-बहनों को आर्थिक मदद, मातृ वंदना योजना के जरिए माताओं-बहनों को सहायता जैसे अनेक प्रयास सिर्फ और सिर्फ इसलिए फलीभूत हो पाए हैं, क्योंकि आपका भरोसा, आपका विश्वास मेरे साथ था।
 
उन्होंने कहा कि यह आपका विश्वास और समर्थन ही था कि जीएसटी लागू करना, धारा 370 समाप्त करना, तीन तलाक पर नया कानून, संसद में महिलाओं के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम, नए संसद का निर्माण, आतंकवाद और नस्लवाद पर कठोर प्रहार जैसे अनेक ऐतिहासिक और बड़े फैसले लेने से हम नहीं चूके।
Edited by : Nrapendra Gupta