• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ED eyes on dealers exchanging notes
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 नवंबर 2016 (07:30 IST)

पुराने नोट बदलने वाले 67 विदेशी मुद्रा डीलरों पर ईडी की निगाह

पुराने नोट बदलने वाले 67 विदेशी मुद्रा डीलरों पर ईडी की निगाह - ED eyes on dealers exchanging notes
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय देश में 500 व 1000 रुपए के पुराने नोटों पर पाबंदी के बाद विदेशी मुद्रा की खरीद फरोख्त का कारोबार करने वालों के कथित गैर कानूनी लेन-देन पर शिकंजा कसते हुए पूरे देश में 67 डीलरों के कारोबार पर निगाह रखे हुए है।
 
इसी तरह आयकर विभाग भी हवाला कारोबार पर कड़ाई के लिए देश भर में सर्वे कर रहा है जबकि केंद्रीय उत्पाद आसूचना महानिदेशालय (डीजीसीईआई) के अधिकारियों ने भी बड़े आभूषण कारोबारियों के स्टाक और ब्रिकी की पड़ताल की है।
 
राजस्व सचिव हसमुख अधिया ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय विदेशी मुद्रा कारोबारियों के संदिग्ध कार्यों व कथित मनी लांड्रिंग की गतिविधियों पर निगाह रखे है। इसके अलावा डीजीसीईआई ने भी देश भर में विभिन्न शहरों में बड़े आभूषण व्रिकेताओं के यहां सर्वे किए हैं।
 
अधिया ने कहा कि 67 फारेक्स डीलरों के यहां ईडी के सर्वे की कार्रवाई चल रही है ताकि उनके द्वारा पुराने नोटों के बदले विदेशी मुद्रा की अदला बदली में गड़बड़ी का पता लगाया जा सके। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बान को विश्वास, पेरिस जलवायु समझौते को रद्द नहीं करेंगे ट्रंप