गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ECR, limited height subway, east coast rail, subway
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 6 जुलाई 2018 (17:16 IST)

ईसीआर ने बनाए कम समय में सीमित ऊंचाई के सबवे

ईसीआर ने बनाए कम समय में सीमित ऊंचाई के सबवे - ECR, limited height subway, east coast rail, subway
नई दिल्ली। पूर्व तट रेल (ईसीआर) ने पांच घंटे से भी कम समय में सीमित ऊंचाई के छह सबवे बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।


संबलपुर के डिवीजनल रेल प्रबंधक डॉ. जयदीप गुप्ता ने बताया कि इसके साथ ही संबलपुर में सभी मानवरहित क्रासिंग समाप्त हो गए हैं।

उन्होंने बताया कि इनका निर्माण कार्य पांच जुलाई को साढ़े चार घंटे में पूरा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि यह भारतीय रेल के इतिहास में यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। (भाषा)