रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. East Delhi, Child, Sexual Harassment, Police, Case
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 सितम्बर 2018 (20:54 IST)

दिल्ली में 10 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न, एम्स में भर्ती कराया

दिल्ली में 10 वर्षीय बच्ची का यौन उत्पीड़न, एम्स में भर्ती कराया - East Delhi, Child, Sexual Harassment, Police, Case
नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में 10 वर्षीय एक बच्ची का कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किए जाने का एक मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी दिल्ली) पंकज सिंह ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम 7 से 8 बजे के बीच हुई। बच्ची उस वक्त अपने घर के बाहर खेल रही थी।
 
 
सिंह ने बताया कि जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि पीड़िता का परिवार काम की तलाश में पूर्वी उत्तरप्रदेश से यहां आया था। उसके माता-पिता मजदूरी करते हैं और यहां उनका स्थायी आवास नहीं है।
 
पुलिस ने बताया कि बच्ची को एम्स भेजा गया है। उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस संबंध में एक मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जीरो प्राथमिकी किसी भी थाने में दर्ज कराई जा सकती है और बाद में उसे संबंधित थाने में स्थानांतरित कर दिया जाता है।
 
रेवाड़ी के पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल ने शुक्रवार को कहा कि हमने तत्काल उसका (पीड़िता) मेडिकल परीक्षण कराया। हमने मेडिकल रिपोर्ट कनीना पुलिस को भेज दी है, क्योंकि मामले को वही देख रही है। (भाषा)