गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. earthquake in north india, 6 dies in nepal
Written By
Last Updated : बुधवार, 9 नवंबर 2022 (07:34 IST)

Earthquake : भूकंप से थर्राया उत्तर भारत, नेपाल में 6 की मौत, लोगों में दहशत

Earthquake : भूकंप से थर्राया उत्तर भारत, नेपाल में 6 की मौत, लोगों में दहशत - earthquake in north india, 6 dies in nepal
नई दिल्ली। नेपाल और दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में देर रात भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। भूकंप की वजह से नेपाल में 6 लोगों की मौत हो गई।
 
भूकंप के झटके देर रात 1.58 बजे महसूस किए गए। कुछ रुककर दो बार झटके लगने से नींद में सोए लोग भी जाग गए और घरों से बाहर निकल आए। 
 
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, इसका केंद्र नेपाल के मणिपुर में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के आसपास के जिलों में भी लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए।

बताया जा रहा है कि भूकंप ने नेपाल में भारी तबाही मचाई। डोटी जिले में एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।
 
इससे पहले मंगलवार रात आठ बजकर 52 मिनट पर लखनऊ समेत यूपी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.9 मापी गई थी।