रविवार, 29 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. earthquake in Delhi NCR
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (12:51 IST)

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके - earthquake in Delhi NCR
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोसी राज्य हरियाणा में गुरुवार तड़के मध्यम तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। राजस्थान सहित समूचे उत्तर भारत में भी झटके महसूस किए जाने का समाचार है। इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.4 मापी गई।
पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार दिल्ली में तड़के साढ़े चार बजे मध्यम तीव्रता का भूकंप आया जिसका केंद्र दिल्ली-हरियाणा सीमा के निकट 10 किलोमीटर गहराई में था। इस दौरान शहर में कहीं भी जान-माल के किसी प्रकार के नुकसान की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।
 
भूकंप के तड़के आने के बावजूद भी कई लोगों ने इस बारे में ट्वीट किए। इससे पहले पंजाब के जालंधर जिले में कल 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था जिसका केंद्र 13 किलोमीटर गहराई में था।

राजस्थान के कई जिलों में झटके : राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित राज्य के कई जिलों में गुरुवार तड़के करीब 4:28 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.4 नापी गई है। लगभग 30 सैकंड तक आए झटकों के कारण लोग नींद से उठकर सड़कों पर उतर आए। भूकंप के झटके चार बजकर 17 मिनट से चार बजकर 40 मिनट तक रहे। इस दौरान खिड़की, दरवाजे बजने लगे और अलमारियों के कांच से भी आवाजे आने लगीं। 
 
मौसम विभाग के अनुसार भूकंप के झटके जयपुर, अलवर, सीकर समेत कई जिलों में महसूस किए गए। विभाग के अनुसार जयपुर में चार बजकर सत्रह मिनट पर आए भूकंप की तीव्रता 3.8 थी जबकि अलवर में इसकी तीव्रता 4.4 रही।