शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. drug angle in sushant singh rajput case ed shared detail and proof against rhea chakraborty
Written By
Last Modified: मंगलवार, 25 अगस्त 2020 (23:49 IST)

सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आया ड्रग्स एंगल, ED ने CBI और NCB को सौंपी रिया के कनेक्शन की जानकारी

Sushant Singh Rajput case
नई दिल्ली/मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले में मनी लांड्रिंग के पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेता की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती (rhea chakraborty) से पूछताछ की है और प्रतिबंधित मादक पदार्थों संबंधी उसके कथित संपर्कों के बारे में सीबीआई (CBI) तथा मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (NCB) को कुछ साक्ष्य साझा किए हैं। रिया के वकील ने इस तरह के आरोप को पूरी तरह खारिज किया है।
 
अधिकारियों ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसी कुछ खास डेटा पर ध्यान दे रही है और ये ‘प्रथम दृष्टया’ इनपुट केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) तथा एनसीबी के साथ साझा किए गए हैं, लेकिन इन एजेंसियों के साथ साझा किए गए ब्योरे की प्रकृति का खुलासा नहीं किया गया है।
 
अभिनेत्री के वकील सतीश मानेशिन्दे ने आरोपों के जवाब में कहा कि रिया ने अपने जीवन में कभी भी मादक पदार्थों का सेवन नहीं किया है। वह ब्लड टेस्ट के लिए तैयार है।
 
सीबीआई जहां सुशांत की मौत की जांच कर रही है, वहीं एनसीबी मादक पदार्थरोधी संघीय एजेंसी है। ईडी ने मामले में 28 वर्षीय रिया से दो बार पूछताछ की है और उसका बयान धनशोधन रोकथाम कानून के तहत दर्ज किया गया।

मामले में वह प्रमुख आरोपी है और सुप्रीम कोर्ट में उसने अपनी याचिका में कहा था कि वह सुशांत के साथ ‘लिव इन रिलेशन’ में रहती थी। (भाषा)