• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. रिया के वकील का बयान, कोई भी एजेंसी जांच करे लेकिन सत्य वैसा ही रहेगा
Written By
Last Modified: बुधवार, 19 अगस्त 2020 (16:12 IST)

रिया के वकील का बयान, कोई भी एजेंसी जांच करे लेकिन सत्य वैसा ही रहेगा

Sushant Singh Rajput | रिया के वकील का बयान, कोई भी एजेंसी जांच करे लेकिन सत्य वैसा ही रहेगा
नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि जांच कोई भी एजेंसी करे, लेकिन सत्य वही रहेगा।
मुंबई स्थित वकील सतीश मानशिंदे ने न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई की जांच का सामना करेगी, क्योंकि स्वयं उसने भी अपने सहजीवन साथी की मौत के मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था।
 
सुशांत सिह राजपूत (34) 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेंट में छत से लटके मिले थे। इसके बाद से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है। मानशिंदे ने कहा कि न्यायालय ने सारे तथ्यों और परिस्थितियों के अवलोकन तथा मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के बाद पाया कि यही अपेक्षित न्याय होगा, क्योंकि रिया ने भी सीबीआई जांच का अनुरोध किया है।
 
उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह भी कहा है कि दोनों राज्यों ने एक-दूसरे पर राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगाए हैं, ऐसी स्थिति में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपना ही न्याय के हित में होगा। मानशिंदे ने कहा कि चूंकि न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 142 में प्रदत्त अधिकार का इस्तेमाल करके जांच सीबीआई को सौंपी है, वह सीबीआई के समक्ष पेश होगी और जांच का सामना करेगी, जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अरुणाचल में एक दिन में Corona के सर्वाधिक 133 मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 2875