• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Domestic markets rise in early trade amid strong global trends
Last Updated : मंगलवार, 20 मई 2025 (11:24 IST)

घरेलू बाजारों में मजबूत वैश्विक रुझानों के बीच शुरुआती कारोबार में तेजी

Domestic markets rise in early trade amid strong global trends
मुंबई। (भाषा) वैश्विक बाजारों में मजबूत रुख के बीच दो सत्र की गिरावट के बाद मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सकारात्मक शुरुआत के बाद 191 अंक चढ़कर 82,250.42 अंक पर पहुंच गया जबकि एनएसई निफ्टी 64.9 अंक चढ़कर 25,010.35 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से टाटा स्टील, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, आईटीसी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एशियन पेंट्स के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन और नेस्ले के शेयर नुकसान में रहे।

एशियाई बाजारों में शंघाई एसएसई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की 225 और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी फायदे में रहे। अधिकतर अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.06 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65.50 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 525.95 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
अमेरिका से सीखे पाकिस्तान, हाफिज सईद, लखवी को हमें सौंपे: भारतीय राजदूत